Exclusive:When Indian Boxer Pooja Rani hand got burnt due to crackers in 2016 Diwali|वनइंडिया हिंदी

2020-05-07 110

Things were looking bright for Pooja Rani in her career, but her biggest obstacle to date was yet to come and that happened in 2016 when she severely burnt her right hand while bursting firecrackers during Diwali (Indian festival of lights). Her recovery was perhaps the most difficult time in her career with her right hand taking six months to completely heal. Despite the recovery of her hand, Pooja Rani was nowhere near peak fitness, prompting self-doubt with more than a year away from any sort of competition.

साल 2016 पूजा रानी के लिए सबसे खराब साल रहा. रियो ओलम्पिक में नहीं जा सकी. और फिर दिवाली के मौके पर पटाखे की वजह से अपना हाथ जला ली. पूजा रानी के हाथ में ही पटाखा फूट गया. जिसके बाद लगा कि आगे उनका हाथ चलाना मुश्किल है. इस दौरान पूजा नेशनल में भी हिस्सा नहीं ले सकी. और रिकवरी में पूजा को लगभग एक साल लग गए. पूजा को आज भी इस बात का मलाल है कि इंजरी की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ. हालांकि, इस दौरान पूजा ने बायां हाथ से अभ्यास करना शुरू कर दिया था. मगर, कंधे में चोट लगने की वजह से और उनके लिए मुश्किल हो गया.

#PoojaRani #Boxing #Bhiwani